दोस्तों आजकल सभी
Competitive Exams में English एक अनिवार्य विषय हो चुका है व बिना
English के किसी भी
Exam को क्लियर करना नामुमकिन हो गया है| आज का विद्यार्थी English पढ़ने के लिए बाध्य हो चुका है व अधिकतर छात्रों को
English समझने व पढ़ने में बहुत मुश्किल होती है |जो विद्यार्थी गांव, कस्बो या फिर हिंदी माध्यम से होते है उन्हें English
समझने व पढ़ने में अधिक समस्या होती है |
यह
blog उन्ही छात्रों को ध्यान में रखते हुए लिखा है के वे किस तरह इस विषय में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकते है |
किसी भी विषय को पढ़ने से पहले उस विषय के बारे में जानना जरुरी है व विषय आप से क्या चाहता है |पहले ये समझना जरुरी है
English एक भाषा है, इसे अन्य विषयों की तरह नहीं पढ़ा या समझा जा सकता |
यह एक भाषा है व इसे पढ़ना भी एक भाषा की तरह ही
है
| जिस तरह किसी भाषा को एक दिन, एक हफ्ता व एक महीने में पूरी तरह से नहीं सीखा जा सकता उसी तरह
English में दक्षता के लिए आपको कम से कम 3
- 4 महीनो का समय लगेगा परन्तु उसके बाद आप किसी की
Exam में इस विषय में अच्छा
Score कर पाएंगे |
यदि आप मेरे बताये गए तरीके से नियमित रूप से पढ़ते है तो निश्चित ही आप इस विषय में अच्छा स्कोर करे पाएंगे |
English विषय तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है -
1) Grammar
2) Vocabulary
3) Comprehension
सभी Exams में इन तीन भागो से ही
Questions पूछे जाते है |
ये सभी भाग बराबर
important है व तीनो भागो को बराबर समय दिया जाना चहिये |
पहली गलती जो विद्यार्थी करते है व यही है की वे तीनो भागों को न पढ़कर बस एक या दो भागों को ही पढ़ते है |
भाग तीन है तो पढ़ना भी तीनो को ही है, किस तरह से कौनसा भाग पढ़ना है ये मैं अब आपको बताता हूँ|
Grammar
सामान्यतः यह भाग
English Section का 40 - 45 % हिस्सा
Cover करता है |
इसको पढ़ने के लिए सबसे पहले आप को
Parts of speech पढ़ना चहिये |
इस ब्लॉग सीरीज में Grammar, Parts of speech से ही शुरू होगी |
Parts of speech में English Grammar के सभी
Topics जैसे
Noun, Pronoun, Adjective, Adverb etc के बारे में पढ़ाया जाता है| जिस से आप ये समझ सके की कौनसा
Word वाक्य में क्या काम कर रहा है| इस के बाद इस ब्लॉग में एक एक
topic पढ़ाया जायेगा व किस
Rule को किस तरह से
Apply करना है ,
Previous Year Questions के साथ सभी तरह के
possible Questions आपको practice के लिए दिए जायेंगे|
इस भाग में कुशलता के लिए जो सबसे
Important है वह Practice है| आप जितने अधिक
Questions की Practice करेंगे, उतना ही इस भाग में बेहतर होंगे| इस बात को ध्यान में रखते हुए इस ब्लॉग पर आपको प्रत्येक
Topic पर से
300 + questions Practice के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे|
Vocabulary
यह भाग लगभग 35
% हिस्सा
Cover करता है, यह वो भाग है जिस में निपुण होने में सबसे अधिक मेहनत लगती है| इस भाग के बिना
English में अच्छा स्कोर प्राप्त नहीं किया जा सकता इसलिए विद्यार्थी इस भाग को छोड़ भी नहीं सकता |
यही भाग अधिकतर
छात्रों के लिए सर दर्द का कारण बनता है, इस भाग में व ये नहीं समझ पाते की इसको शुरू कहा से करे |
इस ब्लॉग सीरीज में आपको समय समय कर
Vocab provide करवाई जाएगी साथ ही साथ उससे जुड़े हुए
Root Words व उनसे सम्बंधित कहानियो द्वारा
vocab याद करने के तरीके भी बताये जायेंगे |
यह बात आप को समझ लेना है की बिना
vocab के
English में अच्छे अंक प्राप्त नहीं किये जा सकते |
Vocab को लम्बे समय तक याद करने के लिए आप को इनको समय-समय पर Revise भी करना होगा |
Try करे की आप
daily 10 vocab याद करे ,
vocab कौनसी याद करनी है कहाँ से करनी है |
ऐसे सभी सवालो के जवाब आपको इस ब्लॉग को मिलते रहेंगे बस आपको ब्लॉग से लगातार जुड़े रहना है |
Comprehension
Comprehension को दो भागों में बांटा जा सकता है -
1) Passage
2) Cloze Test
Exam में इन दोनों में से एक या फिर दोनों पूछे जा सकते है, सामान्यतः ये भाग
20-25 % हिस्सा
Cover करता है |
ज्यादातर
Students इस भाग के लिए तैयारी ही नहीं करते जिस से व इस भाग में पूरा स्कोर नहीं ला पाते, यह सभी भागो में से सबसे आसान भाग है व इसमें
पूरे
अंक प्राप्त किये जा सकते है |
परन्तु बिना तैयारी के इसमें भी आप पूरेअंक प्राप्त नहीं कर सकते ,
आपको इस भाग को भी समय देना पड़ेगा |इस भाग में निपुण होने का एक ही तरीका है और वह तरीका है "Reading Habit" |
“Reading habit” से मतलब है नियमित रूप से पढ़ना और पढ़ना आपको
English में है इसके लिए आप
newspaper, novels या जो भी आपको पसंद हो वो पढ़ें
और
साथ साथ
previous years में आये
comprehension की Practice भी करे |
इस ब्लॉग में आपको इन तीनो भागो के लिए पढ़ाया जायेगा व साथ ही साथ आपकी प्रैक्टिस के लिए
Questions भी provide करवाए जायेंगे, तब तक आपको इस ब्लॉग से जुड़े रहना है और इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा
Share करना है |
आपके सुझाव आमंत्रित है |